नई दिल्ली:ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि इस साल जीवन के विभिन्न पहलुओं में आपको सामान्य ही परिणाम प्राप्त होने वाले हैं. शुरुआती महीनों के मध्य यानी 16 जनवरी को मंगल देव का धनु राशि में होने वाला गोचर आपके भाग्य का साथ देने वाला है. जिससे आप आपके जीवन के कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल कर सकेंगे. इस साल करियर के क्षेत्र में भी आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे, साथ ही आप अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी तरक्की कर सकेंगे.
इसके अलावा शनि का आपकी राशि से नवम भाव में उपस्थित होना आपको आय के कई स्रोत उत्पन्न करने में मदद करेगा. खासतौर से इस साल अप्रैल में कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन इस ओर इशारा कर रहा है कि, आप इस अवधि के दौरान धन और संपत्ति संचय में सफल रहेंगे.
इस वर्ष अगस्त और अक्टूबर के बीच धन से जुड़े कई उतार-चढ़ाव भी आने से आपको कुछ आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा. अप्रैल में मीन राशि में वृहस्पति का गोचर होगा, जिससे आपका एकादश भाव प्रभावित होगा. इसके परिणामस्वरूप आप अपनी सुख-सुविधाओं और इच्छाओं पर खुलकर खर्च करेंगे. इसके अलावा इस वर्ष कई वृष राशि के जातक अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी अपने अच्छे संबंध स्थापित करने में सफल रहेंगे.
करियर
ज्योतिषाचार्य डॉ.अनीष व्यास ने बताया कि वृषभ राशि के लिए करियर के दृष्टिकोण से आने वाला वर्ष काफी अच्छा रहने की उम्मीद है, क्योंकि इस वर्ष के पूर्वार्ध में शनि आपकी राशि के नवम भाव में रहने वाले हैं, जिसके चलते आपके कार्य में भाग्य आपका साथ देगा. यह वर्ष वृषभ राशि के जातकों के लिए एक अच्छा वर्ष होगा.
ऐसा इसलिए क्योंकि वृहस्पति साल के अधिकांश समय आपके दसवें भाव में रहेंगे, जिसके फलस्वरूप आप अपने कार्यस्थल में बहुत लाभ कमा सकते हैं.
इसके अलावा यदि आप व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं तो भी आप बेहतर लाभ कमाएंगे. वर्ष के पहले भाग में आपके चतुर्थ भाव पर गुरु की दृष्टि होने के कारण कुछ समय के लिए स्थान परिवर्तन की भी प्रबल संभव बनती नजर आ रही है. आपकी मेहनत रंग लाएगी इस दौरान करियर में आपको कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है.
व्यवसायिक दृष्टिकोण से या वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. शनि भगवान इस वर्ष कार्य और व्यापार में आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाले है. इस व्यावसायिक दृष्टिकोण से व्यापारियों के लिए अच्छा रहने वाला है. स्थान परिवर्तन की भी प्रबल संभव बनती नजर आ रही है.
नौकरी की तलाश करने वालों को शुभ समाचार हासिल होगा. व्यापार पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर लाभ कमाएगा. वित्तीय धोखाधड़ी से सावधान रहें और जो कुछ भी आप सुनते हैं उस पर विश्वास न करें. कुल मिलाकर, वृषभ राशि के जातकों के लिए समृद्धि सुनिश्चित है, क्योंकि इस वर्ष शनि नौवें भाव में गोचर करेगा.
आर्थिक स्थिति
यह साल वित्त के अनुसार संतोषजनक रहने वाला है, साथ ही इस वर्ष आपको बहुत सारे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सामाजिक प्रतिबद्धताओं या किसी शुभ समारोह के उत्सव में आपके खर्च बढ़ सकते हैं, लेकिन समय के साथ-साथ आप अपने भाग्य और धन में अच्छी वृद्धि देखने में कामयाब रहेंगे.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अनीष व्यास ने बताया कि 2022 के मध्य की अवधि लंबी अवधि के निवेश और आपकी वित्तीय योजनाओं के साकार करने के लिए अच्छी साबित होगी. सितंबर के मध्य तक आप एक महत्वपूर्ण योजना और नई सोच के साथ अपनी वित्तीय स्थिति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल हो सकते हैं.
हालांकि आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है. अप्रैल मध्य से आर्थिक स्थिति में सुधार के योग हैं. इस दौरान बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आपको कुछ राहत जरूर मिलेगी और अचानक से आपको कई स्रोतों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे. वहीं धार्मिक कार्यों पर भी आपका धन खर्च होगा जिससे आने वाले समय में आप और उन्नति की ओर अग्रसर होंगे.
परिवार
परिवारिक दृष्टि से देखें तो ये साल वृषभ राशि वालों के लिए थोड़ा प्रतिकूल रहने वाला है, क्योंकि साल की शुरुआत में ही आपके परिवारिक जीवन में तनाव रह सकता है. यह तनाव विशेष तौर तक मार्च तक रहेगी. अप्रैल के महीने में गुरु के गोचर और पंचम भाव में गुरु की दृष्टि से नवविवाहितों को शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.