चेन्नई: तमिलनाडु मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बना निम्न दबाव का क्षेत्र कल 'तूफान' के रूप में एक चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.
इस वजह से कोयंबटूर, थेनी, डिंडीगुल और नीलगिरी के चार जिलों में अगले चार दिनों के लिए 'रेड' अलर्ट जारी किया गया है.
ऐहतियात के तौर पर अरकोनम से 54 लोगों की दो आपदा राहत टीमें कोयंबटूर पहुंच चुकी हैं.
इसके अलावा तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह से ही केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव से साइक्लोन 'तौकते' में तीव्रता आएगी.
पढ़ें-'तौकते' से केरल में बाढ़ की आशंका, पांच जिलों में रेड अलर्ट
चक्रवात भले ही केरल तट को न छूए लेकिन इसके परिणामस्वरूप राज्य में बहुत भारी बारिश और हवा चलेगी. कम दबाव शनिवार को कर्नाटक में तेज होकर चक्रवात में बदल जाएगा. इसके साथ ही उत्तरी केरल में चक्रवात के प्रभाव की संभावना है.