दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा, एड्स समेत कई गंभीर बीमारियां होने का खतरा - भगवान राम और शिव के टैटू

आजकल लोग अपने शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों पर टैटू गुदवा रहे हैं. अगर आपने भी शरीर के किसी अंग पर टैटू गुदवाया है या फिर टैटू गुदवाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों को जान लेना जरूरी है. वरना खूबसूरत दिखने की चाहत में आपको जान का खतरा भी हो सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 9:32 PM IST

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा. देखें खबर

लखनऊ :हाथों में टैटू बनवाने का मौजूदा समय में ट्रेंड बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैटू बनवाने के कारण बहुत से लोग हेपेटाइटिस सी और एड्स जैसी बीमारियों की चपेट में आए हैं. दरअसल टैटू एक निडल की मदद से त्वचा पर बनाया जाता है. जिसमें विभिन्न रंग शामिल होते हैं. टैटू हटाने का भी कोई परमानेंट ट्रीटमेंट अभी नहीं आया है. बहुत से लोग सर्जरी करवाते हैं. इसके बावजूद अच्छे तरह से टैटू नहीं हट पाता है. एक छोटे से टैटू को भी बनवाने में हमारे शरीर को काफी दर्द सहन करना पड़ता है.

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा.



सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौजूदा समय में युवा वर्ग के लोगों में देखा जा रहा है कि वह टैटू बनवा रहे हैं. इसके अलावा बहुत सारे प्लेयर्स और कला क्षेत्र से जुड़े हुए लोग भी टैटू बनवाने के लिए इच्छुक रहते हैं. टैटू बनवाने से पहले कुछ चीजों का लोगों को ध्यान देना चाहिए. ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी बीमारी या समस्या का सामना न करना पड़े, जो लाइलाज हो.

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा.

डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार टैटू बनवाने में खून से संबंधित बीमारियां होने का खतरा रहता है. ऐसा नहीं है कि हर जगह इस तरह की हरकतें होती हैं कि बिना नीडल चेंज किए कई लोगों को टैटू बनाया जा रहा है जो अच्छी जगह होती हैं और टैटू बनाने की प्रोफेशन में अव्वल दर्जे पर होते हैं वे इस तरह की हरकतें नहीं करते हैं. खून से होने वाली बीमारियों में हेपेटाइटिस सी, हेपेटाइटिस बी और एचआईवी जैसी बीमारियों का खतरा रहता है.

टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा.
टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा.
टैटू का शौक हो सकता है जानलेवा.



ऐसी वैसी जगह से न बनवाएं टैटू :टैटू शॉप के ओनर अमर ने कहा कि इस समय हर जगह टैटू शॉप खुली हुई हैं. कुछ लोग फुटपाथ पर बैठकर टैटू बना रहे हैं. ऐसे में लोगों को थोड़ा सा जागरूक रहने की आवश्यकता है. किसी ऐसी वैसी जगह से मेले में लगी दुकानों या फुटपाथ पर बैठे टैटू मेकर की बजाय किसी अच्छे प्रोफेशनल टैटू मेकर के पास जाएं. किसी ऐसी जगह टैटू न बनवाएं जहां हाइजीन का ख्याल न रखा जाता हो. टैटू बनवाने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें कि क्या टैटू मेकर उस काम में एक्सपर्ट है या नहीं है. उसके हाथ में सफाई कितनी है और वह जिस इक्विपमेंट्स बना रहा है वह कितना सुरक्षित है. क्या वह नीडल बदलकर बना रहा है.

यह भी पढ़ें : देश का पहला राज्य यूपी जहां से हुआ वाहनों में वीआईपी कल्चर का आगाज, अब बना गले की फांस

ABOUT THE AUTHOR

...view details