वाराणसी: जज्बा और जुनून हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है इसका जीता जागता सबूत पंडित अभिषेक गौतम हैं. उन्होंने कारगिल शहीदों से प्रेरित होकर 631 शहीदों के नाम एवं चित्र के टैटू शरीर पर गुदवाए हैं. उनके इस कार्य को गिनीज बुक में भी शामिल किया गया है. अभिषेक गौतम जिस भी शहीद जवान के घर जाते हैं उनके नाम का टैटू शरीर में बनवाकर उनको श्रद्धांजलि देते हैं. साथ ही शहीद के घर की मिट्टी को कारगिल शहीद स्मारक तक पहुंचाने का काम करते हैं. पंडित अभिषेक गौतम अभी तक 559 कारगिल शहीदों के घर जा चुके हैं.
शहीदों का चलता फिरता स्मारक है ये टैटू मैन, शरीर पर अब तक गुदवा चुके 631 टैटू और नाम - टैटूमैन अभिषेक गौतम की न्यूज
वाराणसी पहुंचे टैटू मैन पंडित अभिषेक गौतम को शहीदों का चलता-फिरता स्मारक कहा जाता है. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
Etv Bharat
अभिषेक काशी में मसान की होली देखने के लिए आए. अभिषेक ने बताया कि लगातार यह सिलसिला जारी रहेगा. कुछ शहीदों के परिवार वालों से वह मिल चुके हैं. उनका भी नाम वह अपने शरीर पर लिखवाएंगे. अभिषेक कारगिल युद्ध में शहीदों के घर से मिट्टी इकट्ठा कर सन् 2019 में कारगिल पहुंचकर कलश स्थापित कर चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: पहली गोली मारने वाला विजय उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर
Last Updated : Mar 6, 2023, 3:35 PM IST