नई दिल्ली :उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने सोमवार को कहा कि वह ‘साइरस इंवेस्मेंट प्राइवेट लिमिटेड’ (सीआईपीएल) की उस याचिका पर सुनवाई 10 दिन बाद करेगा, जिसमें 2021 में एनटीएलएटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय अधिकरण) के आदेश को खारिज करते हुए दिए गए फैसले में साइरस मिस्त्री के खिलाफ कथित तौर पर की कई कुछ टिप्पणियों को हटाने का अनुरोध किया गया है (Supreme Court Agrees to Hear Cyrus Mistry's Plea After 10 Days).
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ के समक्ष सीआईपीएल और मिस्त्री की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता जनक द्वारकादास ने बताया कि यह याचिका फैसले की ‘‘उन टिप्पणियों को हटाने के लिए है जो मेरी प्रतिष्ठा, गरिमा और चरित्र को ठेस पहुंचाती हैं. इस पर पीठ ने कहा, हम मामले में 10 दिन बाद सुनवाई करेंगे. वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और अभिषेक मनु सिंघवी टाटा समूह की पैरवी कर रहे थे. पीठ ने संकेत दिए कि वह सीआईपीएल और अन्य की याचिका पर नोटिस जारी करेगी. इसके बाद साल्वे ने कहा, इस (याचिका) पर सुनवाई को लेकर हमें गंभीर आपत्ति है.