दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टाटा टेक्नोलॉजी की पंजाब में ईवी निर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना, CM ने दिया सहयोग का भरोसा - पंजाब के सीएम भगवंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) से टाटा टेक्नोलॉजी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम को बताया गया कि टाटा टेक्नोलॉजी 250 करोड़ रुपये से ईवी निर्माण संयंत्र स्थापित करना चाहती है.

Tata Technology plans to set up plant in Punjab
टाटा टेक्नोलॉजी की पंजाब में संयंत्र लगाने की योजना

By

Published : May 4, 2022, 8:32 PM IST

चंडीगढ़ :टाटा टेक्नोलॉजी पंजाब में अपना महत्वाकांक्षी ईवी निर्माण संयंत्र स्थापित करना चाहती है. कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) से उनके आधिकारिक निवास पर मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में कंपनी के ग्लोबल सीईओ वॉरेन हैरिस, ग्लोबल एचआर और आईटटी प्रेसीडेंट पवन भगेरिया तथा अन्य अधिकारी शामिल थे.

उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि टाटा टेक्नोलॉजी 250 करोड़ रुपये के तात्कालिक निवेश के साथ यह संयंत्र स्थापित करना चाहती है. संयंत्र में बाद में 1,600 करोड़ रुपये का और निवेश किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि वह स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजन और ईवी श्रेणी में एमएसएमई के विकास पर अधिक ध्यान देगी. कंपनी ने साथ ही बताया कि वह राज्य के युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम भी चलाएगी.

मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की स्थापना में कंपनी को पूरे सहयोग का भरोसा दिया. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि पंजाब के युवा रोजीरोटी की तलाश में विदेश न जाकर यहीं रोजगार करें. इन परियोजनाओं के माध्यम से उनके लिए रोजगार सृजित होंगे. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार अन्य उद्योगपतियों ने भी पंजाब में ऐसी और परियोजनाएं शुरू करने के लिए बात कर रही है.

ये भी पढ़ें - मक्का, बाजरा, दालों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य देगी पंजाब सरकार

टाटा टेक्नोलॉजी और मुख्यमंत्री के बीच हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि भगत सिंह नगर स्थित लमरीन टेक यूनिवर्सिटी आईबीएम,टाटा टेक्नोलॉजी और एंसीस कॉरपोरेशन के साथ 602 करोड़ रुपये की लागत के साथ एक हाईएंड टेक्नोलॉजी लैब निर्माण के लिए समन्वय स्थापित करेगी. इस लैब के जरिए कौशल दक्ष मानव संसाधन की जरूरतें पूरी होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details