भुवनेश्वर :ओडिशा से बड़ी खबर आ रही है. ढेंकानाल जिले के मेरामंडली स्थित टाटा स्टील के प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है. स्टीम पाइप लाइन फट जाने से जोरदार ब्लास्ट हुआ है. इस हादसे में प्लांट में कार्यरत करीब 19 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर घायलों को कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर पाकर घटनास्थल पर जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन पहुंचकर घटना की जांच कर रहा है. उधर, टाटा स्टील की ओर से ट्वीट कर घटना पर शोक व्यक्त किया गया है. ये ब्लास्ट दोपहर करीब एक बजे हुआ है.
प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गैस लिक होने के बाद प्लांट में स्टीम पाइप फटा और उससे ब्लास्ट हुआ. उस वक्त वहां कार्यरत कुछ मजदूर और इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन पर गर्म खोलता पानी गिरने के कारण कुछ कर्मचारी झुलस भी गए हैं. गंभीर रूप से घायल 19 कर्मचारियों को तुरंत ही प्लांट के भीतर मौजूद मेडिकल टीम ने प्राथमिक इलाज किया. उसके बाद उन्हें कटक के निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. घायलों में से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.