दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एन चंद्रशेखरन फिर बने टाटा संस के चेयरमैन - N Chandrasekaran term as Executive Chairman for the next five years

एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) फिर से टाटा संस के चेयरमैन बन गए हैं. शुक्रवार को फिर से टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया.

N Chandrasekaran
एन चंद्रशेखरन

By

Published : Feb 11, 2022, 3:18 PM IST

नई दिल्ली :एन चंद्रशेखरन (N Chandrasekaran) फिर से टाटा संस के चेयरमैन चुने गए हैं. उनका चयन टाटा संस के बोर्ड ने किया है.

एन चंद्रशेखरन को पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए शुक्रवार को फिर से टाटा संस का चेयरमैन नियुक्त किया गया. टाटा संस ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने चंद्रशेखरन की पुन: नियुक्ति की पुष्टि की है.

बयान में कहा गया, '11 फरवरी 2022 को हुई बैठक में टाटा संस के निदेशक मंडल ने बीते पांच साल की समीक्षा की और कार्यकारी चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की पुन: नियुक्ति का फैसला किया.'

पढ़ें- टाटा समूह के चेयरमैन ने कोरोना को लेकर जताई चिंता, कहा- स्टील कारोबार भी हुआ प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details