दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओवैसी पर बरसे भाजपा महासचिव, कहा- भारत में मोदी का नेतृत्व, मनमानी नहीं चलेगी - भाजपा महासचिव तरुण चुग

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग (Tarun Chugh) ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने हमेशा किसानों का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में फैसलों के बावजूद अगर किसान आंदोलन खत्म नहीं कर रहे, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. चुग ने कहा कि किसानों को मन में द्वेष नहीं रखना चाहिए, क्योंकि सरकार किसान हितैषी है. उन्होंने कांग्रेस के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और असदुद्दीन ओवैसी के बयानों की भी निंदा की.

तरुण चुग
तरुण चुग

By

Published : Nov 22, 2021, 6:35 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 7:40 PM IST

नई दिल्ली :कृषि कानूनों को निरस्त करने का एलान (Farm Law withdrawal) होने के बाद भी किसान संगठन आंदोलन से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. इस पर पंजाब भाजपा प्रभारी तरुण चुग ने कहा है कि किसान संगठनों को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा महासचिव तरुण चुग (BJP Gen Sec Tarun Chugh) से विशेष बातचीत की.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर पल किसानों का साथ दिया है. बावजूद इसके अगर किसान अभी तक आंदोलन खत्म नहीं कर रहे तो उन्हें मन में द्वेष नहीं रखना चाहिए. चुग ने कहा कि केंद्र सरकार किसान हितकारी है.

चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों को शीतकालीन सत्र में वापस लेने की घोषणा की है. ऐसे में किसान संगठनों को आंदोलन वापस लेने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के फैसले से लेकर कृषि बजट सवा लाख करोड़ रुपये का करने तक, प्रधानमंत्री इन फैसलों में हमेशा से किसानों के साथ रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग

उन्होंने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों को सोचना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक घोषणा की है. ऐसे में वह किसानों के हित में ही की होगी. इस सवाल पर कि राकेश टिकैत ने यहां तक कहा है कि अचानक से यह घोषणा की गई, ऐसे में जरूर इसके पीछे सरकार की प्लानिंग है ? चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री का दिल बहुत बड़ा है उन्होंने जो भी घोषणा की है किसानों के हित में की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह फैसला किसी को हराने के लिए नहीं बल्कि सब का दिल जीतने के लिए लिया है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब भाजपा प्रभारी तरुण चुग ने पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और असदुद्दीन ओवैसी के बयानों की भी निंदा की.

इस सवाल पर कि कृषि कानून वापस लेने की घोषणा के साथ ही अब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और संविधान के अनुच्छेद 370 पर हुए फैसलों को भी वापस लिए जाने की मांग हो रही है. इस सवाल पर चुग ने कहा कि अब असदुद्दीन ओवैसी की धमकियां चल नहीं पा रही. उनकी राजनीति का कोई असर नहीं पड़ रहा. यह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला भारत है, यहां किसी भी तरह की मनमानी नहीं चलेगी.

बता दें कि यूपी के बाराबंकी में ओवैसी ने कहा था कि यदि सीएए कानून वापस नहीं लिया गया तो वे बाराबंकी में भी शाहीनबाग बना देंगे.

पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े सवाल पर तरुण चुग का कहना है कि सिद्धू जी सेल्फ गोल कर रहे हैं. उन्होंने पंजाब की राजनीति को कभी भी ठीक तरह से नहीं समझा है. पहले भी वहां पंजाब में कांग्रेस की ही सरकार थी. यही मंत्रिमंडल था और अब सिद्धू आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने कुछ नहीं किया.

यह भी पढ़ें-विपक्ष के रवैये पर भाजपा का पलटवार, ईटीवी भारत से बोले चुग- सिर्फ बैठकों में ही व्यस्त है विपक्ष

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार विधानसभा में बीएसएफ के क्षेत्राधिकार के खिलाफ प्रस्ताव पास कर रही है. उन्हें यह समझना चाहिए कि बीएसएफ जवान इटली से नहीं आए हैं. भारत के बेटे सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सिद्धू ने एक बयान में कहा है कि पिछले तीन महीने से ही पंजाब की सरकार सही चल रही है. उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़ा किया है.

Last Updated : Nov 22, 2021, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details