बीजापुर: एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने मुठभेड़ के बारे में बताया " 8 फरवरी, 2023 को सुबह लगभग 04.00 से 5:00 बजे के बीच थाना तर्रेम अंतर्गत गुण्डम छुटवाई के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. 9 फरवरी को तर्रेम थाना में सूचना मिली कि मुठभेड़ के दौरान गुण्डम गांव के निवासी पुनेम लखमू उम्र लगभग 48 वर्ष फायरिंग का आवाज सुनकर अपने घर से जंगल की तरफ भाग रहा था. इस दौरान वह नक्सलियों के एंबुश में फंस गया जिससे उससे गोली लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद गुण्डम गांव से मृतक पुनेम लखमू का शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. मामले में जांच की जा रही है."
ग्रामीणों ने मुठभेड़ को बताया फर्जी:ग्रामीणों का आरोप है कि वहां कोई पुलिस नक्सली मुठभेड़ नहीं हुई थी. सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर गोली चलाई है. जिसके कारण एक ग्रामीण पुनेम लखमू की मौत हो गई है. पूनेम लखमू के बेटे पुनेम संतोष और भतीजे पूनेम हूंगा ने बताया की "मंगलवार - बुधवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे सुरक्षा बलों की टुकड़ी गांव में पहुंची थी. गोलियों की आवाज से गांव में अफरातफरी मच गई थी. कुरसम पारा में अपने घर में सो रहे पुनेम लखमू भी जंगल की तरफ भाग रहा था. इसी दौरान जंगल में मौजूद सुरक्षा बलों ने उन पर गोली चला दी. जिससे उनकी मौत हो गई. "