नई दिल्ली : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पंजाब के तरन तारन में 2019 में हुए बम विस्फोट मामले के मुख्य षड्यंत्रकारी बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. एनआईए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बिक्रमजीत सिंह को वियना से प्रत्यर्पित कर गुरुवार को दिल्ली लाया गया और एनआईए ने उसे हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया. एनआईए के एक आधिकारिक प्रवक्ता के मुताबिक, जांच एजेंसी ने बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर बाबा को भारत वापस लाने के लिए ऑस्ट्रिया में एक टीम भेजी थी.
पढ़ें: Assembly Elections Result: गुजरात में दिखा मोदी 'असर', पर हिमाचल रहा 'बेअसर'
अधिकारी ने कहा कि बिक्रमजीत सिंह ने पंजाब में हमले करने के लिए अपने करीबी सहयोगियों के साथ एक आतंकी समूह बनाया था. प्रवक्ता ने कहा कि मोहाली में एनआईए की विशेष अदालत द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद उसके खिलाफ जारी रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर उसे ऑस्ट्रिया के लिंज़ शहर में 22 मार्च 2021 को हिरासत में लिया गया था. एनआईए अधिकारी ने कहा कि लिंज क्षेत्रीय अदालत ने कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद उसे प्रत्यर्पित किया.
पढ़ें: गुजरात ने तो कमाल ही कर दिया, रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया : मोदी
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अनुसार इसकी जांच से पता चला है कि बिक्रमजीत सिंह ने न केवल मामले में सह-अभियुक्तों और अन्य लोगों को आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाया बल्कि विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बनाने और उनका इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण भी दिया. इसमें कहा गया है कि विभिन्न जुलूसों और आंदोलनों के दौरान वह बम लेकर चलता था और बड़े पैमाने पर लोगों को आतंकित करने और सरकारी एजेंसियों पर हमला करने के लिए अन्य प्रतिभागियों को भड़काता था.