दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तपन डेका नए आईबी चीफ, रॉ सेक्रेटरी सामंत का कार्यकाल एक साल बढ़ा - रॉ सचिव सामंत गोयल

तपन डेका को आईबी का नया निदेशक नियुक्त किया गया है (Tapan Deka new Director of IB). जबकि पंजाब कैडर के 1984 बैच के IPS अधिकारी रॉ सचिव सामंत गोयल का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है.

Tapan Deka
तपन डेका

By

Published : Jun 24, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली :केंद्र ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी तपन कुमार डेका को शुक्रवार को खुफिया ब्यूरो (आईबी) का प्रमुख नियुक्त किया. वह अरविंद कुमार की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल 30 जून को समाप्त हो रहा है. कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, डेका फिलहाल आईबी की अभियान शाखा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वह दो साल के लिए आईबी के प्रमुख नियुक्त किए गए हैं.

इसके अलावा खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के सचिव सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल एक साल और बढ़ा दिया. पंजाब कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी गोयल अगले साल 30 जून तक एजेंसी के सचिव के रूप में काम करेंगे.

हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 के आईपीएस अधिकारी डेका 30 जून से दो साल के कार्यकाल के लिए पद ग्रहण करेंगे. तपन डेका वर्तमान में इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑपरेशन डेस्क के चीफ हैं. वह पिछले दो दशकों से आतंकवादियों और धार्मिक कट्टरपंथ पर नज़र रख रहे हैं. डेका अनिवार्य रूप से उत्तर-पूर्व मामलों के विशेषज्ञ हैं. 2019 में सीएए विरोधी हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें असम भेजा था.

डेका की आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की कमर तोड़ने में अहम भूमिका रही है. वह 26/11 के आतंकी हमलों की जांच में भी शामिल रहे हैं. वहीं, मोदी सरकार ने रॉ सचिव सामंत गोयल को दो साल के निश्चित कार्यकाल के बाद अभूतपूर्व दूसरा विस्तार दिया है. वह गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ मिलकर काम करते हैं.

पढ़ें- एनआईए के नए प्रमुख बने पंजाब के पूर्व डीजीपी दिनकर गुप्ता

Last Updated : Jun 24, 2022, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details