ग्वालियर।संगीत का नगर ग्वालियर में विश्व संगीत तानसेन समारोह का आगाज होने वाला है. 24 दिसंबर से तानसेन समारोह की शुरुआत होगी और इस दौरान संगीत में अबकी बार विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. सबसे खूबसूरत किले पर स्थित कर्ण महल के सामने 1500 तबला वादक एक साथ अपनी प्रस्तुति देंगे. यह प्रस्तुति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने के लक्ष्य को लेकर सजाई जाएगी. इसको लेकर युद्ध स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है.
तानसेन समारोह के दौरान बनेगा रिकार्ड:संगीत की दुनिया में ग्वालियर कभी भी पीछे नहीं रहा है. यही कारण है कि अभी हाल में ही यूनेस्को ने ग्वालियर को संगीत की नगरी से नवाजा है. अबकी बार 99वां विश्व संगीत तानसेन समारोह शुरू होने वाला है. शताब्दी वर्ष से पहले ही अबकी बार तानसेन समारोह के दौरान विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इसके लिए एक साथ 1500 तबला वादको से वादन से संगीत की गूंज एक साथ दिखाई देगी. ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार ने बताया है कि समारोह के लिए 26 दिसंबर को 1500 तबला वादक अपनी प्रस्तुति देंगे. इस प्रस्तुति में देश के अलग-अलग प्रसिद्ध तबला वादक शामिल होने जा रहे हैं.
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम रहेगी मौजूद: साथ ही इस समारोह के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी वहां पर मौजूद होगी. तानसेन समारोह के दौरान यह पहला कार्यक्रम है. जब संगीत की नगरी में संगीत को लेकर ही विश्व रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम को लेकर ग्वालियर के लिए तैयारी चल रही है. व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं इस आयोजन में आने वाले कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए बेहतर माहौल मिल सके, यह सुनिश्चित किया जा रहा है.