अलवर. राजस्थान के भिवाड़ी में बीच सड़क घी से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के साथ ही सड़क पर बहते घी को बटोरने के लिए लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी. सड़क पर बहते घी और उसे बटोरने में जुटे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टैंकर में 35 लाख रुपए का 30 टन घी भरा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया है.
बर्तन लेकर दौड़ पड़े लोग : पुलिस के मुताबिक टैंकर इलाके के खुशखेड़ा में एक बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए घी लेकर जा रहा था. इस दौरान यूआईटी थाने के नजदीक घुमाव पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर मालिक के मुताबिक टैंकर में 30 टन घी भरा हुआ था. टैंकर के पलटने के साथ ही सड़क पर घी का दरिया बह निकला. वहीं, घी से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर लोग घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान बड़ी तादात में लोग बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे घी को बटोरने लगे. इस बीच कुछ लोगों में कहासुनी भी हो गई. लोगों की ओर से सड़क पर घी बटोरने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.