दिल्ली

delhi

राजस्थान में सड़क पर बहा घी का 'दरिया'...बटोरने के लिए बर्तन लेकर दौड़े लोग, देखें वीडियो

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 12, 2023, 9:09 PM IST

Ghee tanker filled overturned in Bhiwadi; राजस्थान के भिवाड़ी में घी से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटने के साथ ही लोग सड़क पर बिखरे घी को बटोरने के लिए बर्तन लेकर दौड़ पड़े. इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Ghee tanker filled overturned in Bhiwadi
भिवाड़ी में घी से भरा टैंकर पलटा

भिवाड़ी में घी से भरा टैंकर पलटा

अलवर. राजस्थान के भिवाड़ी में बीच सड़क घी से भरा एक टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने के साथ ही सड़क पर बहते घी को बटोरने के लिए लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी. सड़क पर बहते घी और उसे बटोरने में जुटे लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टैंकर में 35 लाख रुपए का 30 टन घी भरा हुआ था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में चालक को गिरफ्तार किया है.

बर्तन लेकर दौड़ पड़े लोग : पुलिस के मुताबिक टैंकर इलाके के खुशखेड़ा में एक बिस्किट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए घी लेकर जा रहा था. इस दौरान यूआईटी थाने के नजदीक घुमाव पर टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. टैंकर मालिक के मुताबिक टैंकर में 30 टन घी भरा हुआ था. टैंकर के पलटने के साथ ही सड़क पर घी का दरिया बह निकला. वहीं, घी से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर लोग घटना स्थल के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान बड़ी तादात में लोग बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए और सड़क पर बिखरे घी को बटोरने लगे. इस बीच कुछ लोगों में कहासुनी भी हो गई. लोगों की ओर से सड़क पर घी बटोरने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पढ़ें : भाजपा के नीलामी पोस्टर में किसान की फोटो पर राजेंद्र गहलोत ने दिया अजीबोगरीब बयान

टैंकर में भरा था 35 लाख रुपए का घी : घी से भरे टैंकर के पलटने और उसे बटोरने की होड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता जा रहा है. वीडियो में लोग डिब्बे और बर्तनों में घी भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. अलवर पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने तक टैंकर चालक फरार हो चुका था. जिसे बाद में लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, प्रशासन ने पुलिस की मदद से टैंकर को सड़क से हटाया और यातायात सुचारू किया. अजंता सोया फैक्ट्री से भेजे गए घी की कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है. हादसे में पंद्रह हजार लीटर घी का नुकसान हुआ है. बाद में यूआईटी थाने ने फायर ब्रिगेड के जरिए सड़क पर बिखरे घी को साफ करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details