चेन्नई :तमिलनाडु में दस साल बाद शहरी स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. इस बीच लोकतंत्र में मतदान करने की रुचि का एक नजारा धर्मपुरी जिले के बोम्मिडी पोल बूथ पर दिखा, जहां एक ड्राइवर ने वोट डालने के लिए सवारियों से भरी बस रोककर अपने इस अधिकार का प्रयोग किया. जब वह मतदान करके लौटा तो सवारियों ने भी ताली बजाकर उसका स्वागत किया.
श्रीधर, अपने गृहनगर बोम्मिडी के रास्ते में पालकोड से सेलम के रास्ते में ड्राइव करते हैं. मतदान के दिन आज सुबह वह अपनी ड्यूटी पर शामिल हुए और पलाकोड से अपनी बस लेकर रवाना हुए. जैसे ही वह बोम्मिडी में अपने मतदान केंद्र के पास पहुंचे, श्रीधर ने बस को साइड में रोक दिया और यात्रियों से मतदान केंद्र में वोट डालने के लिए दस मिनट तक प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया. यात्रियों ने भी ड्राइवर के दायित्व के लिए हां के साथ जवाब दिया.