दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

50 पैसे में टी-शर्ट खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, पुलिस ने बंद कराई दुकान - पुलिस ने बंद कराई दुकान

शोरूम के उद्घाटन के मौके पर कई ऑफर निकाले जाते हैं, लेकिन क्या आपने 50 पैसे में टी-शर्ट की बिक्री का ऑफर सुना है. कुछ ऐसा ही ऑफर तमिलनाडु में तिरुचि के मणप्पराई में दुकान के मालिक हकीम मोहम्मद ने निकाली थी. लेकिन भारी भीड़ और हंगामे का कारण तमिलनाडु पुलिस ने दुकान को बंद करा दिया.

50 पैसे में टी-शर्ट
50 पैसे में टी-शर्ट

By

Published : Oct 21, 2021, 7:50 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस (Tamilnadu Police) ने एक कपड़ा दुकान के मालिक को अपनी दुकान बंद करने के लिए मजबूर किया, क्योंकि तिरुचि में उसके उद्घाटन के दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भारी भीड़ और हंगामे का कारण दुकान के मालिक द्वारा की गई घोषणा थी.

दरअसल, दुकान के उद्घाटन के मौके पर यहां 50 पैसे में टी-शर्ट बिक्री का ऑफर लगा था. गुरुवार को जब दुकान खुली तो तिरुचि के मणप्पराई में दुकान के मालिक हकीम मोहम्मद की दुकान में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने पोस्टरों के साथ प्रस्ताव का विज्ञापन किया था, जो मणप्पराई में देखा जा रहा था. स्थानीय व्हाट्सएप्प ग्रुप भी ऑफर से भर गए थे.

सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक विज्ञापन के कारण भारी भीड़ ने हंगामा किया. लोगों ने काउंटर पर 50 पैसे दिए और टी-शर्ट पर दावा करने के लिए पहली मंजिल पर चढ़ गए. हालांकि, भीड़ द्वारा सड़क जाम करने के बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मालिक को दुकान बंद करने के लिए मजबूर किया. इसके बाद दोपहर एक बजे के बाद ही खोलने की अनुमति दी.

हकीम मोहम्मद ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्होंने 50 पैसे में देने के लिए 1,000 से अधिक सूती टी-शर्ट का स्टॉक रखा था, लेकिन हंगामे और पुलिस के हस्तक्षेप के कारण केवल सौ ही बिक पाए.

उन्होंने कहा कि दोपहर एक बजे के बाद दुकान फिर से खुलने के बाद भी कई लोग 50 पैसे का सिक्का लेकर दुकान पर आए, लेकिन ऑफर की अवधि समाप्त होने के कारण उन्हें वापस भेजना पड़ा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details