दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Senthil Balaji health deteriorated: सेंथिल बालाजी की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत - Tamilnadu

Minister Senthil Balaji health deteriorated: पुझल जेल में बंद डीएमके मंत्री सेंथिल बालाजी को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Minister Senthil Balaji
मंत्री सेंथिल बालाजी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 10:09 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 10:15 AM IST

चेन्नई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी की तबयीत अचानक खराब हो गई. पुझल सेंट्रल जेल में बंद सेंथिल बालाजी को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें, 14 जून को मंत्री सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन विभाग ने मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध प्रेषण के मामले में गिरफ्तार किया था. मंत्री को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नकदी के लिए नौकरी घोटाले में पूछताछ के एक लंबे सत्र के बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कुछ घंटों के बाद ही सेंथिल बालाजी की तबीयत खराब हो गई थी. उस वक्त भी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया थी. तब डॉक्टरों ने बताया था कि उनके हर्ट में ब्लॉकेज है और सर्जरी की जरूरत है.

आज (9 अक्टूबर) अचानक फिर से मंत्री जी के सीने में दर्द होने की खबर सामने आई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मंत्री सेंथिल बालाजी का इलाज जारी है. तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी एक बाद से राजनीतिक काफी गरमा गई थी. डीएमके से लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय की ईस कार्रवाई का विरोध किया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस कार्रवाई को राजनीतिक उत्पीड़न बताया था.

ये भी पढ़ें: Senthil Balaji Money Laundering : ईडी ने सेंथिल बालाजी से जुड़े 10 स्थानों पर छापेमारी की

ये भी पढ़ें: सुप्रीम अदालत ने सेंथिल बालाजी की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा

Last Updated : Oct 9, 2023, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details