चेन्नई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए गए तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी की तबयीत अचानक खराब हो गई. पुझल सेंट्रल जेल में बंद सेंथिल बालाजी को अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें, 14 जून को मंत्री सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन विभाग ने मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध प्रेषण के मामले में गिरफ्तार किया था. मंत्री को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत नकदी के लिए नौकरी घोटाले में पूछताछ के एक लंबे सत्र के बाद गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के कुछ घंटों के बाद ही सेंथिल बालाजी की तबीयत खराब हो गई थी. उस वक्त भी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया थी. तब डॉक्टरों ने बताया था कि उनके हर्ट में ब्लॉकेज है और सर्जरी की जरूरत है.