चेन्नई : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. बता दें कि राज्य में जारी लॉकडाउन को बिना किसी ढील के नौ अगस्त तक बढ़ा दिया गया है.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कहा था कि तमिलनाडु ने पिछले कुछ महीनों में गिरावट के बाद नए कोविड-19 मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की है. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1,859 नए मामलों के साथ यह संख्या 25,55,664 हो गई, जबकि इस दौरान महामारी से 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई, जिसके बाद इस घातक बीमारी से राज्य में मरनेवालों की कुल तादाद बढ़कर 34,023 पहुंच गई है.