चेन्नई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार रात चेन्नई पहुंचे. नांदेड़ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर रात 9.20 बजे पहुंची. इस दौरान जब शाह हवाई अड्डे से गुइंडी में अपने होटल के लिए निकल रहे थे तो हवाई अड्डे के पास सड़क पर स्ट्रीट लाइटें बुझी हुई थी. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि यह जानबुझ कर किया गया. इसकी वजह से गृह मंत्री की जान को खतरा हो सकता था.
'स्ट्रीट लाइट का बंद होना 'सुरक्षा चूक' माना जाना चाहिए'
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा कि यह गृह मंत्री की रूट तय थी ऐसे में उस रूट पर स्ट्रीट लाइट का बंद होना 'सुरक्षा चूक' माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. कारू नागराजन ने कहा कि जब हमारे नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई हवाईअड्डे से निकल रही थी तो अचानक बिजली गुल कैसे हो गई. यह सुरक्षा में चूक है. राज्य सरकार को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने राज्य सरकार पर जानबूझकर लाइट बंद करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.