दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में स्कूल में रिस्ट बैंड पहनने पर लगा बैन - कलाई में बांधा जाने वाला रिस्ट बैंड पर तमिलनाडु में बवाल

तमिलनाडु में कलाई में बांधा जाने वाला रिस्ट बैंड पर बवाल मचा है. इसी को ध्यान में रखते हुए थेनी जिला के सीईओ ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि वो अपने स्कूल में जातिसूचक बैंड पहनकर आने वाले छात्रों को प्रवेश न दें.

कलाई में बांधा जाने वाला रिस्ट बैंड पर बवाल
कलाई में बांधा जाने वाला रिस्ट बैंड पर बवाल

By

Published : May 6, 2022, 11:43 AM IST

थेनी (तमिलनाडु):थेनी जिला सीईओ ने जिले के सभी स्कूल प्रिंसिपलों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि छात्र जाति सूचक वाला रंगीन बैंड बांधकर स्कूल न आने पाए. यदि कोई छात्र उसके बावजूद जातिसूचक बैंड बांधकर स्कूल आता है तो उसे स्कूल में प्रवेश न दी जाए. साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया है कि ऐसे छात्रों को चेतावनी दें कि जाति सुचक धागा/बैंड कलाई पर लगाकर स्कूल में आना बैन है. यदि वो (छात्र) जातिसूचक वाला बैंड के साथ स्कूल में पकड़े गए तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि 30 अप्रैल को, तिरुनेलवेली में एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी. वह छात्र कथित रूप से जातिसूचक कलाईबंद पहनकर आया था. जिसपर उसकी अन्य स्कूली छात्रों के साथ बहस हो गई थी. बहस बाद में हिंसक रूप ले लिया था. जिसमें उस (मृतक) छात्र के सिर पर गहरी चोट लगी थी. घायल अवस्था में ही उस छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे बाद में तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details