दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्ट्रेचर पर दी 12वीं की परीक्षा, देखिए वीडियो - Tiruneveli student

तमिलनाडु में एक छात्र की पढ़ाई के प्रति ललक चर्चा में है. हादसे में घायल होने के बावजूद उसने बारहवीं की परीक्षा नहीं छोड़ी. स्ट्रेचर पर ही परीक्षापत्र हल किया.

स्ट्रेचर पर दी 12वीं की परीक्षा
स्ट्रेचर पर दी 12वीं की परीक्षा

By

Published : May 18, 2022, 9:47 AM IST

तिरुनेलवेली:पेट्टई के रहने वाले अजहरुद्दीन कामराजार हायर सेकेंडरी स्कूल में प्लास टू की पढ़ाई कर रहे हैं. दुर्भाग्य से वह एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उन्हें पलायमकोट्टई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी हुई. बावजूद इसके उन्होंने परीक्षा नहीं छोड़ी. उसने स्ट्रेचर पर ही परीक्षा दी.

देखिए वीडियो

अजहरुद्दीन को अस्पताल से परीक्षा केंद्र एंबुलेंस से लाया गया, जहां उन्होंने शिक्षक-प्रभारी से परीक्षा देने का अनुरोध किया. इजाजत मिलने पर स्ट्रेचर पर ही उसने प्रश्नपत्र हल किया. छात्र की परीक्षा देने की ललक इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पढ़ें- NEET issue: मुख्यमंत्री स्टालिन का राज्यपाल पर शब्दबाण हुआ तीखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details