दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस गन से गोली मारकर दी जान - police sub inspector committed suicide

तमिलनाडु के चेंगलपट्टू जिले में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सर्विस गन से गोली मारकर खुद की जान ले ली. सब-इंस्पेक्टर ने अपने घर में यह घातक कदम उठाया.

पुलिस सब-इंस्पेक्टर
पुलिस सब-इंस्पेक्टर

By

Published : Oct 5, 2021, 7:50 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के चेंगलपट्टू (Chengalpattu) जिले में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. 59 वर्षीय गौधमान वंडालूर के पास पुलिस हाउसिंग यूनिट में रहते थे, जहां उन्हें अपनी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

गौधमान का शव उनके घर से बरामद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को मौके से बंदूक और गोलियां भी बरामद हुई हैं.

गौधमान अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे. हाल ही में उन्हें एक न्यायाधीश की सुरक्षा में एक पीएसओ (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) के रूप में नियुक्त किया गया था.

सूत्रों के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर गौधमान पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या उन्होंने नौकरी के दबाव के कारण या व्यक्तिगत कारणों से यह घातक कदम उठाया.

यह भी पढ़ें- चार लोगों की हत्या के आरोपी रिटायर्ड फौजी ने जेल में की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details