दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AIADMK general secretary election : उच्च न्यायालय ने अन्नाद्रमुक को महासचिव पद का चुनाव कराने की अनुमति दी - भारत तमिलनाडु

मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने एआईएडीएमके के महासचिव पद के लिए 26 मार्च को चुनाव कराने की अनुमति प्रदान कर दी है. हालांकि इसके परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे, क्योंकि पनीरसेल्वम गुट के मामले में 22 मार्च को सुनवाई की जानी है.

AIADMK general secretary election
ओ पन्नीरसेल्वन की फाइल फोटो

By

Published : Mar 19, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 6:07 PM IST

चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के महासचिव पद का लंबे समय से अटका चुनाव 26 मार्च को कराने की रविवार को अनुमति दे दी. बहरहाल, अदालत ने कहा कि नतीजों की घोषणा नहीं की जाएगी, क्योंकि वह पार्टी के 11 जुलाई 2022 के आम परिषद के फैसलों के खिलाफ ओ पनीरसेल्वम (ओपीएस) खेमे की याचिका पर 22 मार्च को सुनवाई करेगी.

उच्च न्यायालय ने 26 मार्च को होने वाले शक्तिशाली महासचिव पद के चुनाव के खिलाफ रविवार को पन्नीरसेल्वम खेमे की एक याचिका पर सुनवाई की. पनीरसेल्सवम खेमे के वकील पॉल मनोज पांडियन ने पत्रकारों को बताया कि अदालत आम परिषद के 11 जुलाई 2022 के फैसलों के खिलाफ उनकी मूल याचिका पर बुधवार को सुनवाई करेगी. उन्होंने बताया कि अदालत ने कहा है कि वह उनकी याचिका पर गौर करेगी और उसने तब तक चुनावी नतीजों की घोषणा न करने का निर्देश दिया है.

ओपीएस खेमे ने ई के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक द्वारा महासचिव पद के चुनाव की घोषणा किए जाने के खिलाफ अदालत का रुख किया था. चुनाव के लिए अभी तक केवल पलानीस्वामी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा रविवार दोपहर तीन बजे तक है. चुनाव की घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम सचिव बने रहने की अनुमति देने के लगभग एक महीने बाद की गई है. पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था आम परिषद ने पिछले साल एक बैठक में पनीरसेल्वम और उनके सहयोगियों को बर्खास्त कर दिया था.

पढ़ें : AIADMK Election : OPS और EPS की खींचतान के बीच अन्नाद्रमुक 26 मार्च को महासचिव का चुनाव करेगी

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 19, 2023, 6:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details