माइलादुत्रयी: तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दोपहिया वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में बस के कंडक्टर की भी मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में 26 लोग घायल भी हुए हैं और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीएनएसटीसी लग्जरी बस तिरुवरूर जिले के थिरुथुराईपूंडी से चेन्नई की ओर जा रही थी.
जब बस पथराकुडी के पास माइलादुत्रयी जिले में सिरकाज़ी बाईपास रोड पर जा रही थी, तो चालक ने सामने से आ रहे दोपहिया वाहन को टक्कर मारने से बचने के लिए सरकारी बस को एक साइड घुमाने की कोशिश की. लेकिन बस तेज रफ्तार में होने के चलते चालक ने उस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी. इस हादसे में दोपहिया वाहन सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादस में मरने वाले दोपहिया वाहन सवार लोगों की पहचान चिदंबरम पल्लीपदाई गांव के पद्मनापन, अरुलराज और बालमुरुगन के तौर पर हुई है. वहीं, बस चालक और कंडक्टर समेत बस में सवार 44 लोगों में से 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना फौरन ही नजदीकी पुलिस थाने में दी गई. पुलिस और दमकल विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रेस्क्यू कर सिरकाजी सरकारी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में भर्ती कंडक्टर विजयसारथी की मौत हो गई.
पढ़ें:Tillu Tajpuria Murder Case: तमिलनाडु के एडीजीपी पहुंचे तिहाड़
साथ ही गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को आगे के इलाज के लिए चिदंबरम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. मयिलादुत्रयी जिला पुलिस अधीक्षक निशा ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती घायलों से मुलाकात की और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. इस दौरान दुर्घटना में शामिल टैंकर ट्रक से तेल लीक होने के चलते मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को सुरक्षा एहतियात के तौर पर तैनात रखा गया है.