धर्मपुरी: तमिलनाडु राज्य में हाथियों के साथ इंसानों का आमना-सामना अक्सर होता है. यहां जंगली हाथी सड़कों पर आ जाते हैं और यातायात को बाधित कर देते हैं. इसके अलावा कई बार ये जंगली हाथी वाहनों पर हमला भी कर देते हैं. लेकिन ताजा मामला बहुत ही हैरान करने वाला है, जहां एक व्यक्ति नशे की हालत में एक हाथी के पास चला जाता है और उसकी पूजा अर्चना करने लगता है. जानकारी के अनुसार यह घटना धर्मपुरी जिले के पेनागरम के बगल में होगेनक्कल रोड की है.
यहां पर एक जंगली हाथी जंगल से मुख्य सड़क पर आ गया. हाथी को देखकर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति अचानक हाथी की तरफ चल पड़ता है. हाथी के करीब जाकर उसने अपनी आंखें बंद कर लीं और कुछ देर तक हाथी की पूजा की. यह देखकर हाथी थोड़ा पीछे हट गया और जंगल में जाने लगा, लेकिन उस व्यक्ति ने फिर भी हाथी का पीछा नहीं छोड़ा और फिर से हाथी के पास जाने लगा.
वह हाथी की ओर बढ़ता रहा और नतमस्तक होकर उसे प्रणाम करने लगा. इसके बाद उसने अपनी पीठ हाथी की ओर कर दी और अपने दोनों हाथों को उठाकर वहां मौजूद लोगों को अपने साहस का प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथी ने उसे दूर करने के लिए उसे डराने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से नहीं हटा. हाथी को व्यक्ति के करीब आता देख आसपास के लोग जोर से चिल्लाने लगे. लेकिन उस व्यक्ति ने लोगों की एक नहीं सुनी और उस जंगली हाथी को लगातार परेशान करता रहा.