बेंगलुरु :तमिलनाडु सरकार में मंत्री शेखर बाबू की बेटी और दामाद ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में शादी (Tamil Nadu Ministers daughter love marriage) करने वाले कपल ने शेखर बाबू से खुद की जान को खतरा बताया है और बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
मीडिया से बात करते हुए मंत्री की बेटी ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने प्रेम विवाह करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इसलिए वह शहर के पुलिस आयुक्त के कार्यालय गई और सुरक्षा की मांग करते हुए अपनी अर्जी लगाई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के करीबी माने जाने वाले शेखर बाबू की बेटी जया कल्यानी और उनके पति सतीश कुमार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से सुरक्षा देने की अपील की है.