चेन्नई :तमिलनाडु के सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनो थंगराज ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को 'फैमिली मैन 2' को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों और उनके विरोध को गलत तरीके से दिखाए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग भी की है.
बता दें, फैमिली मैन 2 के ट्रेलर में समंथा राजी का किरदार निभा रही हैं, जो की उसमें एक विद्रोही है. वह फिल्म में सरकार के खिलाफ एक गुप्त मकसद रखती हैं.