रामेश्वरम (तमिलनाडु):तमिलनाडु मरीन पुलिस ने चेतावनी फायरिंग में एक मछुआरे के घायल होने के मामले में नौसेना कर्मी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि गंभीर चोट पहुंचाने सहित अन्य अपराधों को लेकर नौसेना कर्मी के खिलाफ मरीन पुलिस ने नागपट्टिनम जिले में प्राथमिकी दर्ज की है. कर्मी हत्या की कोशिश जैसे आरोपों का भी सामना कर रहा है.
नौसेना की चेतावनी फायरिंग के दौरान घायल हुए के. वीरावल मायीलादुतुरई जिले के वनागिरि गांव के रहने वाले हैं. वह उन 10 मछुआरों के समूह का हिस्सा थे जो मछली पकड़ने 15 अक्टूबर की रात समुद्र में उतरा था. नौसेना के मुताबिक, चेतावनी फायरिंग उसके गश्ती पोत ने एक संदिग्ध नौका पर की थी क्योंकि बार-बार की चेतावनी के बावजूद वह नहीं रूकी थी.