इरोड (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के इरोड जिले में रहने वाले केंद्रीय कर्मचारी को ज्योतिष की सलाह मानने की कीमत अपनी जीभ खोकर चुकानी पड़ी. उनकी जान भी खतरे में थी. 54 साल के उक्त व्यक्ति को ज्योतिष ने सर्प मंदिर में जाकर खास तरीके से पूजा करने को कहा था. ज्योतिष के कहे मुताबिक उस व्यक्ति ने पूजा की इसी दौरान उसने सांप के सामने तीन बार फूंकने के लिए कहा. इस दौरान दो बार फूंकने पर तो सांप शांत रहा लेकिन तीसरी बार फूंकने पर सांप ने उस व्यक्ति की जीभ को काट लिया.
बताया जाता है कि उस व्यक्ति को अक्सर सांप द्वारा काटे जाने का सपना आता था. किसी अनहोनी के डर से उसके घर के लोग उसे एक ज्योतिष के पास ले गए और उसके सपने के बारे में बताया. इस पर ज्योतिष ने उसे सर्प मंदिर में जाकर अनुष्ठान करने का सुझाव दिया. उसने कहा कि ऐसा करने पर सांप द्वारा डंसे जाने के सपने नहीं आएंगे. ज्योतिष की सलाह पर वह व्यक्ति मंदिर गया और बताए गए तरीके से अनुष्ठान करने लगा. अनुष्ठान के अंत में मंदिर में मौजूद रसेल वाइपर प्रजाति के सांप के सामने तीन बार जीभ लपलपाया. इससे सांप को गुस्सा आ गया. उसने उस व्यक्ति की जीभ पर डंस लिया. मंदिर के पुजारी ने सांप को डसते देखा तो उसने तुरंत राजा का जीभ काट दिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए.