कुड्डालोर :तमिलनाडु के कुड्डालोर में शनिवार रात नए साल के जश्न के दौरान सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. नशे की हालत में मणिकंदन जहरीले सांप के साथ खेल रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया (Drunken Man Caught snake).
सुबारायण नगर क्षेत्र में लॉन्ड्री में काम करने वाला मणिकंदन उर्फ अप्पू 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल हुआ था. वह नशे में था. इसी दौरान उसने पास से एक सांप गुजरता देखा. उसने उसे पकड़ लिया और अपने दोस्तों को इसे नए साल के तोहफे के रूप में दिखाया.
सांप देखकर उसके मित्र और कुछ लोग डर के मारे भाग खड़े हुए. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. सांप के डसते ही मणिकंदन बेहोश हो गया. बेहोश मणिकंदन को कुड्डालोर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. सांप कितना जहरीला है इसका पता लगाने के लिए मणिकंदन का दोस्त काबिलान उसे पॉलीथिन में बंद कर साथ ले गया. इसी बीच अस्पताल ले जाते समय मणिकंदन की मौत हो गई.