धर्मपुरी: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति 10 रुपये के सिक्के जुटाकर कार खरीदी. इसके लिए वह कई बोरे में जमा किए छह लाख रुपये मूल्य के 10 के सिक्के लेकर कार डीलरशिप पहुंचा और सिक्कों की गिनती के बाद गाड़ी की चाबी पाई. हालांकि उसने ऐसा लोगों को संदेश देने के लिए किया.
दरअसल, वेत्रीवल एक किंडरगार्टन स्कूल चलाने के साथ एक आयुर्वेदिक दवाखाना भी चलाते हैं जिसके चलते उनके पास काफी मात्रा में सिक्के आते हैं. वहीं धर्मपुरी और सेलम जिलों में ये अफवाह है कि 10 के सिक्के अब सरकार द्वारा मान्य नहीं रह गए. इसपर वेत्रीवल ने सोचा कि क्यों न सिक्कों के माध्यम से कार खरीदकर लोगों का भ्रम दूर किया जाए. उन्होंने कार डीलर के पास पहुंचकर यह पेशकश की कि वह 10 रुपये के सिक्कों से कार खरीदना चाहते हैं जिसपर उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बैंक से बात करेंगे.