शिवगंगा: कहा जाता है कि कुत्ता, जानवरों में सबसे वफादार होता है और शायद इसीलिए लोग कुत्तों को बहुत प्यार करते हैं. लेकिन तामिलनाडु के शहर शिवगंगा से बिलकुल ही अलग मामला सामने आया है. यहां के मानामदुरै निवासी ने अपने कुत्ते टॉम की स्मृति में एक उसकी मूर्ति बनवाकर अपने घर के बाहर ही उसकी मंदिर बनवा दी जिसकी हर जगह चर्चा है.
82 वर्षीय मुथू एक सरकारी कर्मचारी थे जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं. इस बारे में उन्होंने बताया कि, साल 2010 से मेरा कुत्ता टॉम मेरे पास था. मैं उसे अपने बच्चे से भी ज्यादा प्यार करता था. लेकिन साल 2021 में उसकी मृत्यु हो गई, इसलिए मैंने उसकी याद में उसका मंदिर बनवाया. मेरी पिछली तीन पीढ़ीयों में कोई भी परिवार बिना कुत्ते के नहीं रहा. मेरे दादा-दादी और मेरे पिताजी, सभी को कुत्तों से बहुत लगाव था.