थेनी (तमिलनाडु) :जंगली हाथी, अरिकोम्बन, के कंबुम कस्बे में घुस आने के बाद किए गए हमले में घायल हुए एक व्यक्ति ने मंगलवार को दम तोड़ दिया. बता दें कि 27 मई को हाथी के अचानक कस्बे में घुस आने के बाद लोगों में भगदड़ मच गई थी. वहीं हाथी ने कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इसी दौरान कंबुम निवासी पलराज हाथी की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हाथी के हमले में मारे गए पॉलराज के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और कहा कि राज्य वन विभाग हाथी को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.
हालांकि पलराज को हाथी से बचाने के बाद तुरंत कंबुम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां पॉलराज का इलाज चल रहा था. उसे बेहतर इलाज के लिए थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एक निजी कंपनी के सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले पलराज पर हाथी के हमले से सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं थीं. गौरतलब है कि तमिलनाडु के वन मंत्री एम. मथिवेंथन और ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियास्वामी रविवार को थेनी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पॉलराज को देखने गए थे. इस दौरान उन्होंने पलराज के परिवार को 50 हजार रुपये का चेक भी सौंपा था.