चेन्नई : तमिलनाडु में लॉकडाउन काे एक सप्ताह और बढ़ाया गया है. हालांकि, इस दाैरान लाेगाें की जरूरताें काे ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में कुछ ढील दी गई है.
तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपेट जिलाें काे अतिरिक्त छूट दी गई है. इन जिलों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सार्वजनिक परिवहन संचालित हो सकता है. इन चार जिलों में 100 लाेगाें के साथ फिल्म शूटिंग और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग की अनुमति होगी. लेकिन कलाकारों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट ( RT PCR test) कराना अनिवार्य है.
1. सब्जी (Vegetable), फल (fruit), किराना, चिकन की दुकानों को शाम 7 बजे तक संचालित करने की अनुमति है.
2. 50% यात्रियों के साथ बसों के संचालन की अनुमति.