चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता को वकालत करने से रोक दिया गया (tamil nadu lawyer suspension) है. वकील पर महिला से कथित अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा है. तमिलनाडु के इस वकील ने एक मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान महिला से अनुचित व्यवहार (lawyer improper behave with woman suspension) किया था.
बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु एंड पुडुचेरी की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यहां के अधिवक्ता आरडी संतन कृष्णन (lawyer RD Santhanakrishnan)के सभी अदालतों, अधिकरणों और भारत में अन्य प्राधिकारों में वकालत करने पर तब तक के लिए रोक लगा दी गई है, जब तक कि कथित अश्लील व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्यवाही का निस्तारण नहीं हो जाता है.
न्यायमूर्ति पीएन प्रकाश और न्यायमूर्ति आर हेमलता (Justice PN Prakash Justice R Hemalatha) ने स्वयं पहल करते हुए संतन कृष्णन के खिलाफ अवमानना कार्यवाही (lawyer RD Santhanakrishnan contempt) शुरू की. उन्होंने पुलिस की सीबी-सीआईडी शाखा को इस सिलसिले में एक मामला दर्ज करने और मुद्दे की गहन जांच करने तथा 23 दिसंबर को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.