दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Tamil Nadu lawyer suspension : हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला से अनुचित व्यवहार, अवमानना का मामला - tamil nadu lawyer suspension

तमिलनाडु में मद्रास हाईकोर्ट ने एक वकील को निलंबित (tamil nadu lawyer suspension) कर दिया है. निलंबित अधिवक्ता पर महिला से अनुचित व्यवहार करने का आरोप (lawyer improper behave with woman suspension) लगा है.

madras HC
मद्रास उच्च न्यायालय

By

Published : Dec 21, 2021, 11:46 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 12:19 AM IST

चेन्नई : मद्रास उच्च न्यायालय के एक अधिवक्ता को वकालत करने से रोक दिया गया (tamil nadu lawyer suspension) है. वकील पर महिला से कथित अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगा है. तमिलनाडु के इस वकील ने एक मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के दौरान महिला से अनुचित व्यवहार (lawyer improper behave with woman suspension) किया था.

बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु एंड पुडुचेरी की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, यहां के अधिवक्ता आरडी संतन कृष्णन (lawyer RD Santhanakrishnan)के सभी अदालतों, अधिकरणों और भारत में अन्य प्राधिकारों में वकालत करने पर तब तक के लिए रोक लगा दी गई है, जब तक कि कथित अश्लील व्यवहार को लेकर उनके खिलाफ लंबित अनुशासनात्मक कार्यवाही का निस्तारण नहीं हो जाता है.

न्यायमूर्ति पीएन प्रकाश और न्यायमूर्ति आर हेमलता (Justice PN Prakash Justice R Hemalatha) ने स्वयं पहल करते हुए संतन कृष्णन के खिलाफ अवमानना कार्यवाही (lawyer RD Santhanakrishnan contempt) शुरू की. उन्होंने पुलिस की सीबी-सीआईडी शाखा को इस सिलसिले में एक मामला दर्ज करने और मुद्दे की गहन जांच करने तथा 23 दिसंबर को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान अधिवक्ता आरडी संतन कृष्णन पर महिला से अनुचित व्यवहार का आरोप

न्यायाधीशों ने तमिलनाडु बार काउंसिल को अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया. अवमानना की कार्रवाही के बाद बार काउंसिल ने मंगलवार को एक संकल्प स्वीकृत कर कृष्णन (contempt against lawyer RD Santhanakrishnan) को वकालत करने से निषिद्ध कर दिया.

यह भी पढ़ें-दिल्ली : वकील के चैंबर से चल रहा था धर्मांतरण ट्रस्ट, बीसीडी ने किया लाइसेंस निलंबित

वीडियो में कथित तौर पर यह देखा जा सकता है कि जब न्यायाधीश सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मामले की सुनवाई कर रहे थे तब उक्त अधिवक्ता एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था. यह वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Last Updated : Dec 22, 2021, 12:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details