नीलगिरी (तमिलनाडु): चेन्नई में एक आईटी कंपनी के 18 कर्मचारी ऊटी की यात्रा कर रहे थे. शनिवार की रात उनकी ट्रैवलर गाड़ी के चालक ने नियंत्रण खो दिया और 50 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पता चला है कि सभी घायल चेन्नई के शोलिंगनल्लूर में एचसीएल आईटी कंपनी के कर्मचारी हैं. यात्रा दल में 14 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात वे नीलगिरि जिले के कलहट्टी के पास एक निजी होटल में ठहरने गए थे.
तमिलनाडु: ऊटी में आईटी कर्मचारियों की गाड़ी खाई में गिरी, महिला की मौत
नीलगिरि जिले के कलहट्टी के पास शनिवार की रात आईटी कर्मचारियों को यात्रा करा रही ट्रैवलर गाड़ी 15वें हेयरपिन-बेंड क्षेत्र में चालक के नियंत्रण खोने के बाद खाई में गिर गई.
तमिलनाडु: ऊटी में आईटी कर्मचारियों की गाड़ी खाई में गिरी
पढ़ें: तमिलनाडु : बैंक धोखाधड़ी के दोषी 4 लोगों को तीन साल की जेल की सजा
इस मौके पर वाहन जब 15वें हेयरपिन-बेंड एरिया में पहुंचा तो वाहन नियंत्रण खो बैठा और खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर ही मरने वाली महिला की पहचान मुथुमारी (24) के रूप में हुई है. पुलिस और रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया और घायलों को आगे के इलाज के लिए ऊटी के सरकारी अस्पताल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.