चेन्नई : असम और तमिलनाडु के बीच हाथियों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए असम से लाए गए हाथियों को लौटाने से इनकार कर दिया है. दूसरी ओर असम के मुख्यमंत्री ने बयान दिया है कि वह उन हाथियों को वापस लाएंगे, चाहे इसके लिए उन्हें असम हाईकोर्ट या तमिलनाडु हाईकोर्ट का ही दरवाजा क्यों न खटखटाना पड़े.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्व सरमा ने कहा कि हम इस मामले को गुवाहाटी हाईकोर्ट लेकर जा रहे हैं. शुक्रवार को एक याचिका दाखिल करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें वहां से फेवरेवल जजमेंट मिलता है तो ठीक है. सरमा ने कहा कि अगर चेन्नई हाईकोर्ट से भी अच्छा फैसला आता है, तो हम इसका स्वागत करेंगे. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.