दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार खोला गया - तमिलनाडु मुल्लापेरियार बांध

तमिलनाडु(Tamil Nadu) में भारी बारिश से जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के बाद मुल्लापेरियार बांध (Mullaperiyar Dam) का एक द्वार(gate) खोल दिया गया.

मुल्लापेरियार
मुल्लापेरियार

By

Published : Nov 23, 2021, 11:01 AM IST

इडुक्की: तमिलनाडु सरकार ने भारी बारिश के बाद जलाशय में पानी का स्तर बढ़ने के कारण मंगलवार को सुबह मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार खोल दिया. जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी.

इडुक्की जिला प्रशासन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया था कि तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की थी कि सुबह आठ बजे मुल्लापेरियार बांध का एक द्वार 30 सेंटीमीटर तक खोल दिया जाएगा, ताकि 397 क्यूसेक पानी छोड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें- स्पाइसजेट की बोइंग 737 मैक्स विमान आज उड़ान भरने को तैयार

उसने पेरियार नदी के दोनों ओर के निवासियों को सतर्क रहने को कहा है. जलाशय में सुबह आठ बजे पानी का स्तर 141.40 फुट पर पहुंच गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details