चेन्नई (तमिलनाडु): हैदराबाद से एक निजी बस 25 से अधिक लोगों को लेकर चेन्नई की ओर जा रही थी. जब बस ठाकुर इलाके के पास पहुंची, तभी एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में निजी बस एक तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और यात्री वहीं फंस गए.
तमिलनाडु: यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, चार की मौत, कई हुए घायल - यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई
तमिलनाडु के चेन्नई में एक निजी बस एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें वह बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई.
यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई
पढ़ें:महाराष्ट्र: गंगापुर तालुका में हृदय विदारक घटना, बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा
इस हादसे में नेल्लोर के सतीश कुमार (42), बेंगलुरु के रोहित प्रसाद (24) और बस में सवार क्लीनर श्रीधर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा बस में कई लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं, जिनका स्टेनली सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.