जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने पर दो युवकों पर तमिलनाडु वन विभाग ने लगाया 20 हजार का जुर्माना - Tamil Nadu forest department
कर्नाटक के चामराजनगर में युवकों पर वन विभाग ने 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार इन युवकों ने एक जंगली हाथी के करीब जाकर उसके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की थी.
जंगली हाथी के साथ सेल्फी
By
Published : Jul 6, 2023, 8:05 PM IST
चामराजनगर: कर्नाटक में कई इलाके ऐसे हैं, जहां जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में चले आते हैं. इनके आने से जहां एक ओर खुद इनकी सुरक्षा को खतरा होता है, वहीं दूसरी ओर यहां रहने वाले इलाकाई लोगों की जान पर भी बन आती है. ये हाथी कई बार सड़कों पर आ जाते हैं, जिसकी वजह से यातायात भी बाधित हो जाता है. लेकिन कभी-कभी इन्हीं सड़कों से कुछ ऐसे दृश्य सामने आते हैं, जो काफी खतरनाक लगते हैं.
ऐसा ही एक ताजा मामला कर्नाटक के चामराजनगर का है, जहां एक जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने वाले दो पर्यटकों की जान पर बन आई. हालांकि वन विभाग ने उनकी इस हरकत के लिए 20 हजार का जुर्माना लगाया है. जानकारी के अनुसार इन पर्यटकों की पहचान तेलंगाना निज़ामपेट निवासी दिलीप कुमार (42) और श्यामप्रसाद (31) के तौर पर हुई, जिन पर जुर्माना लगाया गया है.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को दोनों अपनी कार से बेंगलुरु-डिंडीगल नेशनल हाईवे से होते हुए कोयंबटूर जा रहे थे. इसी दौरान उन्हें आसनूर के पास सड़क के किनारे एक जंगली हाथी खड़ा दिखाई दिया. वह कार से उतरकर हाथी के बिल्कुल करीब गए और सेल्फी लेने लगे. ज्यादा करीब जाने पर हाथी ने उन्हें दौड़ा भी लिया. लेकिन इस दौरान गश्त पर निकले तमिलनाडु वन विभाग के कर्मियों ने उन्हें देख लिया.
जब विभाग के अधिकारियों ने उनसे कुछ पूछना चाहा तो दोनों कार में बैठकर भाग गए. बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना बन्नारी चेक पोस्ट पर भेज दी. वन विभाग के अधिकारियों ने वहां उनकी कार रोकी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी गैरजिम्मेदारी के लिए उन दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. वन विभाग ने जुर्माना तो लगाया ही, साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी.