दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मदुरै कलेक्ट्रेट में आग से 29 हजार साड़ियां और 15 हजार धोती जलकर खाक, पोंगल में बांटी जानी थी - तमिलनाडु सरकार पोंगल पैकेज

पोंगल के मद्देनजर लोगों में बांटी जाने वाली 29 हजार साड़ियां और 15 हजार धोती आग लगने से जलकर नष्ट हो गईं. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Madurai Collectorate caught fire
मदुरै कलेक्ट्रेट में आग लगी

By

Published : Jan 9, 2023, 4:25 PM IST

मदुरै :तमिलनाडु के मदुरै कलेक्ट्रेट परिसर में बीती रात आग लगने से 29 हजार साड़ियां और 15 हजार धोती जलकर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इन साड़ियों को पोंगल पर्व के मद्देनजर राशनकार्ड धारकों को वितरित किया जाना था. पुलिस के अनुसार, कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति अधिकारी के भवन से पुलिसकर्मियों ने धुआं निकलते देखने पर दमकल एवं बचाव विभाग को इसकी सूचना दी.

वहीं करीब 40 बचाव कर्मियों वाली चार दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तुरंत भेजा गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद तड़के करीब 3.45 बजे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने कहा कि कुल 29,232 साड़ियां और 15,406 धोती, जो मदुरै दक्षिण तालुक और थिरुपरनकुंड्रम में राशन कार्ड धारकों को वितरित की जानी थीं, आग में जल गईं. अधिकारियों ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

प्रारंभिक जांच के अनुसार जांचकर्ताओं को संदेह है कि बिजली के शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी. इस बीच, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को चेन्नई में पोंगल गिफ्ट हैम्पर्स के वितरण का उद्घाटन किया. कुल 2.19 करोड़ राशन कार्ड धारकों को हैम्पर मिलेगा जिसमें 1 किलो चावल, 1 किलो चीनी, एक पूरा गन्ना और 1,000 रुपये नकद शामिल हैं. फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बता दें कि 15 जनवरी से शुरू होने वाले पोंगल में तमिल महीने के अंतिम दिन को मार्गजी कहा जाता है. वहीं त्योहार के पहले दिन को भोगी पोंगल कहा जाता है. त्योहार राज्यभर में तीन से चार दिनों तक मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें - मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में स्थित इमारत में आग, कोई हताहत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details