मदुरै :तमिलनाडु के मदुरै कलेक्ट्रेट परिसर में बीती रात आग लगने से 29 हजार साड़ियां और 15 हजार धोती जलकर खाक हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इन साड़ियों को पोंगल पर्व के मद्देनजर राशनकार्ड धारकों को वितरित किया जाना था. पुलिस के अनुसार, कलेक्ट्रेट स्थित जिला पूर्ति अधिकारी के भवन से पुलिसकर्मियों ने धुआं निकलते देखने पर दमकल एवं बचाव विभाग को इसकी सूचना दी.
वहीं करीब 40 बचाव कर्मियों वाली चार दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तुरंत भेजा गया. तीन घंटे की मशक्कत के बाद तड़के करीब 3.45 बजे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. अधिकारियों ने कहा कि कुल 29,232 साड़ियां और 15,406 धोती, जो मदुरै दक्षिण तालुक और थिरुपरनकुंड्रम में राशन कार्ड धारकों को वितरित की जानी थीं, आग में जल गईं. अधिकारियों ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.