दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: किसान ने अपनी जमीन पर हेलीकॉप्टर उतारने के लिए दायर की याचिका

तमिलनाडु के धर्मपुरी में एक किसान ने हाथ में खिलौना हेलीकॉप्टर लेकर घर में हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति के लिए धर्मपुरी जिला कलेक्टर कार्यालय में याचिका दायर की है.

The farmer filed the petition
किसान ने दायर की याचिका

By

Published : Dec 12, 2022, 10:00 PM IST

धर्मपुरी (तमिलनाडु): धर्मपुरी जिले के बेनागरम के पास के. किसान गणेशन (57) अग्रकरम मेल स्ट्रीट के रहने वाले हैं. वह आज धर्मपुरी जिला कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. उस वक्त उनकी बेटियों के हाथ में एक खिलौना हेलिकॉप्टर और एक हेलिकॉप्टर की तस्वीर थी.

इस बारे में बात करते हुए किसान गणेशन ने कहा, 'मेरे घर के पास के लोगों ने उस सड़क को ब्लॉक कर दिया है, जिसका इस्तेमाल मैं अपने घर जाने के लिए सालों से करता आ रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने चारों तरफ नाका बना लिया है. इस कारण मैं अपने घर नहीं जा सकता हूं. हम 4 महीने से अधिक समय से एक रिश्तेदार के घर में शरण लिए हुए हैं और घर जाने का कोई अन्य विकल्प नहीं है.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर : भारत के सबसे बड़े योग केंद्र का काम लगभग पूरा, ये सुविधाएं होंगी

उन्होंने बताया कि 'इस मामले को लेकर पुलिस विभाग, राजस्व विभाग आदि को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. मैं जमीन से अपने घर नहीं पहुंच पा रहा हूं. इसलिए आपको हेलीकॉप्टर के जरिए हवाई यात्रा करनी होगी और इसके लिए जिला प्रशासन इसकी अनुमति दे. इस किसान ने ध्यान आकर्षित करने के लिए एक अलग याचिका दी है ताकि सभी को उसकी समस्या के बारे में पता चले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details