चेन्नई : तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को घोषणा की कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराने वाले लगभग 8.16 लाख छात्रों में से 100 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं, जिनमें से 39,679 छात्रों ने 600 में से 551 से अधिक अंक हासिल किए हैं.
यहां परीक्षा परिणाम जारी करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) अंबिल महेश पोय्यामोझी (Anbil Mahesh PoyaMozhi) ने कहा कि शत-प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम दर्ज किया गया है.
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, 'अस्थायी अंक तालिका 22 जुलाई से विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है.' तमिलनाडु सरकार ने जून में कक्षा 12वीं की राज्य बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी और कहा था कि छात्रों को अंक देने पर फैसला करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा.