दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म के आरोपी वायुसेना अधिकारी की हिरासत अवधि बढ़ी - फ्लाईट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुख

छत्तीसगढ़ के रहने वाले फ्लाईट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुख को नगर की पुलिस ने रविवार को महिला अधिकारी की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. महिला अधिकारी ने आरोप लगाए थे कि किसी जख्म के कारण वह दवा खाकर जब सो रही थी, तब हरमुख ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

हिरासत अवधि बढ़ी
हिरासत अवधि बढ़ी

By

Published : Sep 28, 2021, 9:59 PM IST

कोयंबटूर : भारतीय वायुसेना के एक लेफ्टिनेंट की सोमवार को एक महिला अदालत ने हिरासत अवधि 30 सितंबर तक बढ़ा दी. लेफ्टिनेंट पर एक महिला अधिकारी से दुष्कर्म करने का आरोप है.

छत्तीसगढ़ के रहने वाले फ्लाईट लेफ्टिनेंट अमितेश हरमुख को नगर की पुलिस ने रविवार को महिला अधिकारी की शिकायत पर गिरफ्तार किया था. महिला अधिकारी ने आरोप लगाए थे कि किसी जख्म के कारण वह दवा खाकर जब सो रही थी, तब हरमुख ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

उन्होंने कहा कि घटना करीब 15 दिन पहले हुई थी और वायुसेना के अधिकारियों द्वारा उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की.

पढ़ें :पहली कक्षा की छात्रा के यौन शोषण के जुर्म में शिक्षक को 29 साल कठोर कारावास की सजा

हरमुख को जब अदालत में पेश किया गया तो वायुसेना ने याचिका दायर कर अधिकारी को उसे सौंपने के लिए कहा ताकि उसका कोर्ट मार्शल किया जा सके और कहा कि नगर पुलिस नागरिक कानूनों के तहत जांच एवं गिरफ्तारी नहीं कर सकती है. लेकिन पुलिस ने कहा कि वे अपनी जांच जारी रखेंगे क्योंकि वायुसेना ने महिला की शिकायत के 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

हरमुख और महिला अधिकारी नगर में वायुसेना प्रशासनिक कॉलेज में प्रशिक्षण का हिस्सा हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details