दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंकाई नौसेना ने 15 भारतीय मछुआरे पकड़े, रिहाई के लिए सीएम स्टालिन ने जयशंकर को लिखा पत्र

भारत के 15 मछुआरे श्रीलंकाई नौसेना ने पकड़ लिए हैं. सभी मछुआरे तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उनकी रिहाई के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन ने विदेश मंत्री जयशंकर को पत्र लिखा है (CM Stalin writes to EAM Jaishankar).

CM Stalin
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री

By

Published : Jul 10, 2023, 6:26 PM IST

चेन्नई: श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 15 मछुआरों को पकड़ लिया है और उनकी नाव जब्त कर ली हैं. इसे लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखा है (CM Stalin writes to EAM Jaishankar).

विदेश मंत्री को सोमवार को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा है कि ' ये मामला बहुत महत्वपूर्ण है जिसके लिए तत्काल राजनयिक हस्तक्षेप की आवश्यकता है.' श्रीलंकाई नौसेना और श्रीलंकाई तट रक्षक ने शनिवार को 15 मछुआरों को उनके दो मछली पकड़ने वाले ट्रॉलरों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के 15 मछुआरों को पकड़ने और उनकी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को जब्त करने से क्षेत्र में मछली पकड़ने वाले समुदाय में संकट और भय पैदा हो गया है.

मछुआरे अपनी पंजीकरण संख्या IND-TN-10-MM-677 और IND-TN-10-MM-913 वाली नावों में मछली पकड़ने के लिए निकले थे और उन्हें श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पकड़ लिया गया था.

सीएम ने कहा कि 'जैसा कि आप जानते हैं हजारों मछुआरों की आजीविका भारत-श्रीलंका समुद्री सीमा के निकट जल में मछली पकड़ने की गतिविधियों पर निर्भर करती है. वे अपने परिवार और समुदाय का भरण-पोषण करने के लिए पूरी तरह से मछली पकड़ने पर निर्भर हैं.'

पत्र में क्या :सीएम ने कहा कि 'श्रीलंकाई नौसेना द्वारा पकड़े जाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे मछुआरे और उनके परिवार गहरी पीड़ा और अनिश्चितता में डूब गए हैं. मैं आपके सम्मानित कार्यालय से हमारे पकड़े गए मछुआरों की तत्काल रिहाई और जब्त की गई सभी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की वापसी सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ राजनयिक रूप से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं.'

उन्होंने कहा कि 'राजनयिक चैनलों के माध्यम से, हम एक सौहार्दपूर्ण समाधान तक पहुंच सकते हैं जो भारत और श्रीलंका के बीच मैत्रीपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को बनाए रखते हुए हमारे मछुआरों के अधिकारों और आजीविका का सम्मान करता है. मुझे आपके कार्यालय से सकारात्मक प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है.'

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details