दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अस्वस्थ, सभी कार्यक्रम रद्द - दुरईमुरुगन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin) को हल्का बुखार होने के कारण रानीपेट, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में उनके कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. वह एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भी नहीं शामिल हो सके.

Tamil Nadu Chief Minister M K Stalin
स्टालिन अस्वस्थ

By

Published : Jun 19, 2022, 10:14 PM IST

चेन्नई : जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने रविवार को कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन थोड़े अस्वस्थ हैं, इसलिए पुस्तक विमोचन समारोह में हिस्सा नहीं ले सके. वरिष्ठ मंत्री ने समारोह में स्टालिन का भाषण पढ़ा. दुरईमुरुगन ने कहा कि मुख्यमंत्री इसमें भाग लेने वाले थे, लेकिन ठीक नहीं होने के कारण ऐसा नहीं कर सका. दुरईमुरुगन (Duraimurugan) ने कहा कि डॉक्टर की सलाह पर स्टालिन को समारोह छोड़ना पड़ा. समारोह में दिवंगत द्रमुक दिग्गज और वकील वी पी रमन की जीवनी का विमोचन किया गया. किताब 'द मैन हू नॉट बी किंग' उनके बेटे पी एस रमन ने लिखी है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन को हल्का बुखार होने के कारण रानीपेट, तिरुपत्तूर और वेल्लोर जिलों में उनके कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक प्रेस बयान में कहा गया है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते राज्य का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. ऐसे में मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है.

पढ़ें- सिरुवानी बांध: तमिलनाडु सीएम ने विजयन से हस्तक्षेप करने का किया आग्रह

ABOUT THE AUTHOR

...view details