चेन्नई:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर नियंत्रण कक्ष की जांच की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार के अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है. बाद में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एझिलाकम के चेपक्कम में राज्य आपातकालीन नियंत्रण केंद्र में किए गए उपायों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'ऐसी खबर आई है कि भयानक दुर्घटना में 261 से अधिक लोगों की मौत हुई है. कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल से चेन्नई आ रही थी.
इस हादसे के बारे में सुनने के बाद मैंने रात में ओडिशा के मुख्यमंत्री से संपर्क किया और उनसे कहा कि अगर वहां किसी तरह के बचाव कार्य की जरूरत है तो तमिलनाडु तैयार है. तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन, शिवशंकर, राजस्व विभाग के सचिव, परिवहन विभाग के सचिव आदि को ओडिशा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा कई पुलिस अधिकारियों और राजस्व अधिकारियों को भेजा जा रहा है.