दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी से मिले तमिलनाडु के सीएम स्टालिन - Stalin to meet pm today

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को स्टालिन ने कहा था कि उन्होंने राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 17 जून को समय मांगा है. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने वैकल्पिक समय दिया है.

सीएम स्टालिन पीएम मोदी
सीएम स्टालिन पीएम मोदी

By

Published : Jun 17, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:57 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को स्टालिन ने कहा था कि उन्होंने राज्य के अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 17 जून को समय मांगा है. बकौल स्टालिन, पीएम मोदी से भेंट के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने वैकल्पिक समय दिया है.

स्टालिन ने सेलम जिले स्थित मेट्टुर बांध से 12 जिलों में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. स्टालिन ने मोदी को पत्र लिखकर जीएसटी बकाया, विभिन्न विकास योजनाओं के लिए आवंटन और नीट सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए समय मांगा था. पानी छोड़े जाने के मौके पर स्टालिन ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे पर प्रतिबद्ध है जिसका वादा द्रमुक ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में भी किया था और उसे भरोसा है कि समय से पानी छोड़े जाने से राज्य कृषि उत्पादन में रिकॉर्ड बनाएगा.

पढ़ें :तमिलनाडु में एम्स बनाने के लिए शक्तिशाली टीम नियुक्त करें : स्टालिन

कर्नाटक से कावेरी नदी की पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर स्टालिन ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय जल आयोग को पत्र लिखकर उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप यह सुनिश्वित करने को कहा है कि लगातार पानी छोड़ा जाए. शीर्ष अदालत ने जून में तमिलनाडु के लिए 9.19 टीएमसी और जुलाई में 31.24 टीएमसी पानी छोड़ने का आदेश दिया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details