दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Meeting : पटना पहुंचे तमिलनाडु CM स्टालिन, लालू यादव से की मुलाकात

पटना में विपक्षी एकता की बैठक को लेकर देश के बड़े और कद्दावर विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान शुरू हो गया. अबतक कई राज्यों के मुख्यमंत्री यहां पहुंच चुके हैं. इसी कड़ी में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन का भी पटना आगमन हुआ है. यहां आते के साथ उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Jun 22, 2023, 10:12 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. इस बैठक को लेकर देश के तमाम प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं का पटना आगमन होने लगा है. इसी कड़ी में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी बिहार की राजधानी पहुंच चुके हैं. यहां आने के साथ वह सीधे आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिलने उनके आवास रवाना हो गए. लालू यादव से मुलाकात के बाद वह अपने निर्धारित जगह चले गए.

ये भी पढ़ें : Patna Opposition Meeting: ममता बनर्जी ने पैर छूकर लिया लालू का आशीर्वाद, बोलीं- BJP को हराने के लिए वो काफी तगड़े हैं

स्टालिन के आने से कयासबाजियों पर लगा विराम: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आने के बाद कई तरह के कयासों पर विराम भी लग गया है. पिछली बार बैठक के लिए तय तिथि में उन्होंने नहीं पाने की विवशता जताई थी. इसको लेकर बीजेपी की ओर से कई तरह की बयानबाजी की गई थी और विपक्षी एकता में खींचतान की बात कही जा रही है. वैसे पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पटना पहुंच चुकी हैं. उन्होंने भी लालू यादव के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके बाद नीतीश कुमार भी उनसे सर्किट हाउस पहुंचकर मुलाकात की.

मोदी सरकार के खिलाफ बनेगी रणनीति:बता दें कि केंद्र में काबिज बीजेपी की सरकार और नरेंद्र मोदी के विरुद्ध देश के तमाम विपक्षी दलों के नेताओं का पटना में महाजुटान हो रहा है. इस विपक्षी एकता को लेकर कई तरह की अटकलबाजी भी चल रही है. एक तरफ जहां बिहार में महागठबंधन के घटक दल इस बैठक की सफलता का दावा कर रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे अभी से बेनतीजा मान रही है. इसी कड़ी में माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने भी बैठक के मकसद को अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि आगाज अच्छा है तो अंजाम भी अच्छा ही होगा.

वैसे जम्मू कश्मीर से विशेष विमान से महबूबा मुफ्ती भी पटना पहुंच चुकी है. वह एयरपोर्ट से सीधे गेस्ट हाउस चली गईं. इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी पटना पहुंच चुके हैं.

Last Updated : Jun 22, 2023, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details