पटनाःतमिलनाडु में बिहारियों पर हमला (Attack on Biharis in Tamil Nadu) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. जिसको लेकर तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने बयान जारी किया है. स्टालिन ने कहा कि मैंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बात की है. जो भी खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है वह पूरी तरह से फर्जी है. इस तरह का अफवाह फैलाने वाले लोग देश विरोधी हैं, जो देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं, सभी कामगार हमारे अपने हैं. उन्हें यहां नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने भी लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंःTamil Nadu Violence: 'बिहार से चार सदस्यीय जांच टीम तमिलनाडु जा रही है.. एक-एक चीज को देखेगी'- CM नीतीश
"बिहार के मुख्यमंत्री मेरे भाई नीतीश कुमार जी से फोन पर बात हुई है. मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि सभी कमागार हमारे अपने हैं. उन्हें यहां नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. जो भी खबर चल रही है वह फर्जी है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोग देश विरोधी हैं, जो देश की अखंडता को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी."-एमके स्टालिन, सीएम, तमिलनाडु
लोगों को घबराने की जरूरत नहींः सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों को इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. बिहार से चार सदस्यीय टीम तमिलनाडु जांच के लिए गई है. जांच कर घटना की सच्चाई के बारे में जानकारी देगी. जल्द इस अफवाह के बारे में पता लगा लिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मीडिया से जानकारी मिली है कि तमिलनाडु में बिहार के मजूदरों को पीटा जा रहा है. इसके बाद तुंरत वहां के अधिकारियों से बात की गई है. बिहार से भी अधिकारियों की टीम को भेजा जा रहा है, जो जाकर सच्चाई का पता लगाएगी.
तमिलनाडु में बैठक करते बिहार के अफसर
तमिलनाडु में बिहार के अफसरों ने की बैठक: बिहार के चार सदस्यीय टीम ने तमिलनाडु पहुंचकर वहां के टॉप अफसरों के साथ मिलकर बैठक की. पूरे मामले की जमीनी हकीकत को समझा. इस टीम में डी. बालामुरुगन सचिव ग्रामीण विकास, पी. कण्यनन पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, आलोक कुमार आयुक्त श्रम विभाग व संतोष कुमार पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल तमिलनाडु गए हुए हैं. वरीय पदाधिकारियों का यह दल तमिलनाडु के तिरुपुर भी जाएगा. यह टीम बिहारी मूल के निवासियों श्रम विभाग के पदाधिकारी, मुख्य सचिव तथा पुलिस पदाधिकारियों से बात करेगी.
वैशाली के युवक ने बताई सच्चाईः इधर तमिलनाडु से लौटने वाले मजदूरों में डर देखा जा रहा है, जो वहां के घटना के बारे में जानकारी दी. मजदूर तमिलनाडु से बिहार लौटने लगे हैं. बिहार के वैशाली के देशरी प्रखंड के रोनित कुमार ने बताया कि वहां की स्थिति बहुत गंभीर है. लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. डर के कारण वह घर आ गया है. युवक ने बताया कि वहां कंपनी में तमिल और उड़ीसा वाले के बीच झगड़ा हुआ था, जिस कारण डर से वह घर चला आया है. हलांकि उनलोगों के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली है.
"कंपनी में तमिल और उड़ीसा वालो में झगड़ा हो गया था, जिस कारण हमलोग डर गए हैं. सोशल मीडिया पर हमले की खबर चल रही है, जिस कारण हमलोग डरे हुए हैं. इसलिए घर आ गए हैं. वहां लोगों के साथ मारपीट की खबरें मिल रही थी."-रोनित कुमार, वैशाली
तिरुपुर में एक मजदूर का शव बरामदः दूसरी ओर तिरुपुर में रेलवे ट्रैक के किनारे एक बिहारी मजदूरों का शल मिलने लोगों में दहशत का माहौल है. शव मिलने के बाद बिहार के लोगों ने तिरुपुर थाने का घेराव कर दिया है. मृतक की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है. लोगों का मानना है कि युवक की हत्या कर फेंका गया है, लेकिन पुलिस इसे हादसा बता रही है. पुलिस का कहना है कि रेल ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया है, जिससे मौत हो गई है. लोगों ने पुलिस से जांच करने की मांग की है.